शोभायात्रा की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कोरबा एसपी ने संभाला मोर्चा,शहर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात..

कोरबा में हिंदू नववर्ष के स्वागत के लिए हर साल की तरह इस बार भी भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस आयोजन में लाखों श्रद्धालु शामिल होंगे और विभिन्न हिंदू संगठनों द्वारा आकर्षक झांकियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।
शोभायात्रा की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने मोर्चा संभाल लिया है। शहर में पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे और मचान लगाए गए हैं। इसके अलावा, सादी वर्दी में पुलिसकर्मी भी निगरानी रखेंगे ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
शोभायात्रा को लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्साह है। छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु इस आयोजन में भाग लेंगे। प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
विभिन्न समाज के लोग इस उत्सव का साक्षी बनने बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जब ऐसतिहासिक शोभायात्रा का शुभ आरम्भ होगा।
हिंदू नवर्ष पर इस दिव्य शोभायात्रा का शुभारंभ रविवार 30 मार्च 2025 को दोपहर 3 बजे से श्रीराम-जानकी मंदिर सीतामढ़ी से होगा। श्रीराम के लाखों भक्तों के साथ-साथ यह शोभायात्रा पुराना बस स्टैंड होते हुए टीपीनगर पहुंचेगी।
जय-जय श्रीराम के महाघोष के साथ विक्रम संवत् 2082, हिंदू नववर्ष का भव्य उत्सव मनाने कोरबा नगरी एक बार फिर सज-धज कर तैयार है। रविवार 30 मार्च 2025 को हिंदू कल्याण संस्थान छत्तीसगढ़ के अंतर्गत हिंदू क्रांति सेना कोरबा के तत्वावधान में भव्य उत्सव और महारैली के मध्य नववर्ष अभिनंदन होगा। धर्मो रक्षति रक्षितः का संदेश देते हुए हिंदू क्रांति सेना ने इस शुभ अवसर का साक्षी बनने जिले भर के लोगों को आमंत्रित किया गया है।
हिंदू क्रांति सेना ने बताया कि हर वर्ष की भांति उत्सव की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में हिंदू क्रांति सेना द्वारा ऐतिहासिक शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस शोभायात्रा में उन्होंने जिलेवासियों को अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी दर्ज कराने का आह्वान किया है।