*वन मंडल कोरबा में 10-फुट किंग कोबरा के घर में घुसने से मचा हड़कंप, रेस्क्यू के बाद सुरक्षित जंगल छोड़ा गया*

कोरबा- वन मंडल कोरबा के बालको-रेंज स्थित पोड़ीखोवा गांव में एक 10-फुट लंबे किंग कोबरा के घर में घुसने से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। यह सांप धान की बोरी के नीचे छिपा हुआ था, जिसे वन विभाग और स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी की टीम ने सुरक्षित बचाकर जंगल में छोड़ दिया।
गौरतलब है कि किंग कोबरा को पहले मुख्य रूप से पसरखेत रेंज के इलाकों में देखा जाता था, लेकिन अब बालको रेंज के ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसकी मौजूदगी बढ़ी है। जितेंद्र सारथी ने बताया, “सांप शांत था, लेकिन इसके काटने की स्थिति में जानलेवा खतरा हो सकता था। सौभाग्य से कोई नुकसान नहीं हुआ।”इससे पहले भी कोरबा वन क्षेत्र में कई दुर्लभ सर्प प्रजातियाँ पाई गई हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि जंगलों के सिकुड़ने और मानवीय गतिविधियों के विस्तार से वन्यजीवों का आवासीय संघर्ष बढ़ रहा है। वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और ऐसी स्थिति में तुरंत सहायता लेने की सलाह दी है।”किंग कोबरा जैसे विषैले सांपों की मौजूदगी इलाके के पारिस्थितिकी तंत्र का हिस्सा है, लेकिन सहअस्तित्व के लिए जागरूकता जरूरी है,” — जितेंद्र सारथी, स्नेक रेस्क्यू एक्सपर्ट।