CHHATTISGARHCRIMEKORBAUncategorizedVIDEO
*पूर्व गृह मंत्री नंकीराम कंवर ने कांग्रेस कार्यकाल के नेताओं पर निशाना साधा, लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप* *कहा— “जिसका भी नाम आए, उसे जेल भेजा जाए चाहे वो भाजपा के ही क्यों ना हो !”*

कोरबा/छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री और भाजपा नेता ननकी राम कंवर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बड़े भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि पिछले कांग्रेस शासन में प्रति “टन के हिसाब से सरकारी वसूली” का घोटाला हुआ, जिसमें कई मंत्रियों समेत तत्कालीन मुख्यमंत्री के खिलाफ भी गंभीर आरोप लगे। कँवर ने कहा, “उस समय खनन कार्यों में कमीशन लेने का सिलसिला था। स्टेट गवर्नमेंट कमीशन लेती थी। जब हमने इसकी शिकायत की, तो जांच हुई और कई लोग जेल गए। तत्कालीन मुख्यमंत्री पर भी आंच आ सकती थी।” जब पूछा गया कि भाजपा के कुछ नेताओं के नाम भी घोटालों में उछले हैं, तो कँवर ने स्पष्ट किया, “नाम आया है तो अच्छा है! हमारा स्टैंड साफ है—जिसका भी नाम आए, चाहे वह किसी पार्टी का हो, उसे जेल भेजना चाहिए।”