*नहाते समय तालाब में डूबे तीन मासूम, कोरबा में हुआ दर्दनाक हादसा,तालाब में डूबे तीन मासूमों का शव देख एसपी सिद्धार्थ तिवारी की आंखें हुईं नम*

Thevoicesnews
Thevoicesnews
3 Min Read
WhatsApp Image 2025-07-20 at 10.53.01_42bc2085
WhatsApp Image 2025-07-20 at 10.53.04_54eddaa3
WhatsApp Image 2025-07-20 at 10.53.03_12ad33f5

 

कोरबा: कोरबा जिले में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां रिसदी स्थित एक तालाब में डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई। ये तीनों बच्चे नहाने के लिए तालाब में उतरे थे, लेकिन गहरे पानी में चले जाने के कारण यह दर्दनाक हादसा हो गया। इस घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है।
देर शाम हुई घटना
यह घटना देर शाम की बताई जा रही है। तीनों बच्चे, जिनकी उम्र 10 से 11 साल के बीच बताई जा रही है, रिसदी के तालाब में नहाने गए थे। जानकारी के मुताबिक, ये तीनों बच्चे पुलिस लाइन के पुलिसकर्मियों के परिवार से थे। बताया गया है कि खेलते-खेलते वे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। जब तक उन्हें बाहर निकाला गया, तब तक काफी देर हो चुकी थी।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बच्चों को तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद, अस्पताल में शोक का माहौल बन गया, जहां पुलिसकर्मी और उनके परिवार के लोग सांत्वना देते नजर आए।

पुलिस ने दी परिजनों को जानकारी
घटना के बाद, पुलिस ने तुरंत मृत बच्चों के परिजनों को सूचित किया। पुलिस विभाग में इस घटना को लेकर गहरा शोक है। एसपी सिद्धार्थ तिवारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इस हादसे ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि बच्चों को पानी वाले क्षेत्रों में अकेला नहीं छोड़ना चाहिए। हमारे चैनल द ने भी इस खबर को दिखाते हुए लोगों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को पानी के पास जाते समय उनके साथ रहें, क्योंकि बच्चों की एक भूल का परिणाम गंभीर हो सकता है।

तालाब में डूबे तीन मासूमों का शव देख एसपी सिद्धार्थ तिवारी की आंखें हुईं नम
कोरबा: रिसदी स्थित तालाब में तीन मासूम बच्चों की डूबने से हुई दर्दनाक मौत की खबर सुनते ही कोरबा के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी तुरंत मौके पर पहुंचे। अस्पताल में बच्चों के शवों को देखते ही एसपी भी अपने आंसू रोक नहीं पाए। यह दृश्य इतना हृदयविदारक था कि वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं। यह घटना हर किसी को अंदर तक झकझोर गई।

Share this Article
Home
Wtsp Group
Search